chamak tvacha aur baalon ke lie ghee ke svaasthy aur saundary laabh | देसी घी के फ़ायदे | Health An Be
देसी घी के फ़ायदे, Health Benefits of Pure Ghee, Desi ghee ke fayde, देसी घी के स्वास्थय लाभ, देसी घी के द्वारा रोगों का उपचार
देसी घी आँखों की रोशनी बढ़ाता है!
देसी घी को केपर मे मिलकर फोड़े फुंसी पर लगाने से वो जल्दी ठीक हो जाते है!
देसी घी से कब्ज दूर होती है
देसी घी सूंघने से .सिर का दर्द दूर होता है
इसे संतुलित मात्रा मे खाने से मोटापा कम होता है
कान मे दर्द होने पर देसी घी मे अजवाइन मिलकर गर्म करके कन मे डालने से बहुत फ़ायदा होता है.
देसी घी से गले और छाती पर मालिश करने से सर्दी जुकाम ठीक होता है
देसी घी से हड्डियाँ मजबूत होती है